/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/sshhhh-2025-07-11-17-44-00.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद शहर के भविष्य की तस्वीर को निखारने के लिए नगर निगम बोर्ड की बैठक बुधवार को कुछ ठोस फैसलों के साथ संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बारिश के दिनों में परेशान करने वाले जलभराव की समस्या से निपटने, सड़क निर्माण को गति देने और गृहकर से जुड़े विवादों को हल करने पर विशेष फोकस किया गया।
लाइनपार क्षेत्र का नाम बदलने को लेकर आया
बैठक की शुरुआत में पार्षदों ने नागरिकों की मूलभूत समस्याओं पर चिंता जताई। खासकर निचले इलाकों में बारिश के दौरान जलभराव की विकराल स्थिति को देखते हुए सीवर व्यवस्था सुधारने, नालों की नियमित सफाई और जल निकासी को बेहतर करने की योजनाओं पर मंथन हुआ। बैठक में सबसे खास प्रस्ताव लाइनपार क्षेत्र का नाम बदलने को लेकर आया, जिसे बोर्ड ने पारित कर दिया। पार्षदों का कहना था कि 'लाइनपार' नाम नकारात्मक छवि पैदा करता है और क्षेत्र की वास्तविक पहचान को धुंधला करता है। नया नाम क्या होगा, इसका निर्णय जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। वहीं गृहकर से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए नगर निगम ने विशेष शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है, जहां लोग सीधे अपने बिल, त्रुटियों या शिकायतों का समाधान पा सकेंगे। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और नगर निगम की आय में भी इजाफा होगा।
सड़कों की हालत सुधरेगी
शहर के जिन इलाकों में गड्ढों और टूटी सड़कों से लोग परेशान हैं, उन्हें जल्द राहत मिलने वाली है। बोर्ड ने मरम्मत और नए निर्माण कार्यों को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य समय से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।
बैठक के अंत में महापौर ने कहा यह बैठक सिर्फ प्रस्ताव पास करने तक सीमित नहीं है बल्कि हम हर फैसले को जमीनी स्तर पर अमल में लाकर मुरादाबाद को एक आदर्श शहर बनाने की दिशा में काम करेंगे।
यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:दहेज की बलि चढ़ी नेहा, पति समेत चार ससुरालीजन पर हत्या का मुकदमा
यह भी पढ़ें:सुल्तानपुर फलेदा में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, फर्जीवाड़े से उठा लिया गया भुगतान