Advertisment

Moradabad: सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता; मुरादाबाद आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ने किया संचालन

Moradabad: सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में गांधी नगर पब्लिक स्कूल पहले, ग्रीन मीडोज स्कूल दूसरे, आर्यभट्ट इंटरनेशनल और पीएमएस स्कूल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद आर्म रेसलिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते हैं। सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में गांधी नगर पब्लिक स्कूल पहले, ग्रीन मीडोज स्कूल दूसरे, आर्यभट्ट इंटरनेशनल और पीएमएस स्कूल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा।

आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से करीब 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन एसोसिएशन के मंजल सचिव अंशु शर्मा ने किया। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से करीब 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मिनी सब जूनियर वर्ग के 40 किग्रा भार वर्ग में रोहन, अब्दुल्ला, मो. मावेज, 45 किग्रा में योग प्रकाश, अरनव, कार्तिक, 50 किग्रा में जैन अब्दुल्लाह, सम्राट सिंह, अर्जुन अरोड़ा, 55 किग्रा में यथार्थ शर्मा, देवांश, सैयद अरहम, 60 किग्रा में दिव्यांश पाल, आयुष, दिव्यम, 62 किग्रा में अयान अली, मो. हम्माद, ध्रुव, 65 किग्रा में युवराज शर्मा, अनंत पाराशर, भुवनेश कुमार ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं सब जूनियर वर्ग के 45 किग्रा में रोनी जॉन, असद चौधरी, मानस विश्नोई, 50 किग्रा में उजावली, जैन अब्दुल्ला, कृष्णा सैनी, 55 किग्रा में यथार्थ, प्रीत, हर्षवर्धन, 60 किग्रा में वंश चौहान, सैयद अजल, दिव्यांश, 65 किग्रा में इमाद, सिद्धांत, 70 किग्रा में अर्श कुमार, दिव्यांश सिंह, लक्ष्य रस्तोगी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
सीनियर वर्ग के 50 किग्रा भार वर्ग में इदरीस, अरशद, रोहन, 55 किग्रा में आर्यन त्यागी, दिवस ठाकुर, 60 किग्रा में अली फैज, फैजल, मनीष, 62 किग्रा में नितेश, शोएब, अमन, 70 किग्रा में कृष्णा, नवाज, तीर्थ, 70 किग्रा से अधिक भार वर्ग में आदित्य, जीतू, शौर्य सिंह ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान कब्जाया।

Advertisment

आयोजकों के अनुसार बालिका वर्ग के मुकाबले आज सोमवार को खेले जाएंगे

इसके अलावा यूथ के 55 किग्रा भार वर्ग में सरोज, तरुण, बॉबी, 60 किग्रा में कार्तिक, फरदीन, साहबउ, 75 किग्रा में शुभम, दशामना, आदित्य चौधरी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। आयोजकों के अनुसार बालिका वर्ग के मुकाबले आज सोमवार को खेले जाएंगे

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

Advertisment
Advertisment