Advertisment

Moradabad: मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

Moradabad: रविवार को मैनाठेर पुलिस ने पर गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को थैले में कुछ ले जाते देखा तो पुलिस को उनपर शक हुआ तो दोनों को हिरासत में ले लिया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान तहत मैनाठेर पुलिस ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने पर गश्त के दौरान संदिग्ध लगने पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया 

 रविवार को मैनाठेर पुलिस ने पर गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को थैले में कुछ ले जाते देखा तो पुलिस को उनपर शक हुआ तो दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ और तलाशी करने पर उसने अपना सुहेल पुत्र एहसान निवासी गुरेर थाना मैनाठेर बताया वहीं दूसरे ने गुलाम पुत्र हसन निवासी गुरेर जिनके पास से दो किलो 710 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। 

यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l

Advertisment

यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया

यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR

यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Advertisment
Advertisment