/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/ryt-2025-09-14-19-39-25.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे ग्रुप ) ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पुतले फूंके गए।
आदित्य ठाकरे ने BCCI पर आर्थिक लाभ के लिए पाकिस्तान से मैच खेलने का आरोप लगाया है
शिव सैनिको ने कहा कि खून और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकते, पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों की वजह से उसके साथ क्रिकेट संबंध नहीं होने चाहिए। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बाला साहब ठाकरे को याद करते हुए बताया कि कैसे शिवसेना ने बिना सत्ता के पाकिस्तान के साथ मैच रोकने में भूमिका निभाई थी। आदित्य ठाकरे ने BCCI पर आर्थिक लाभ के लिए पाकिस्तान से मैच खेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये कार्यक्रम कटघर थाना इलाके के हनुमान मूर्ति तिराहे पर किया गया। विरोध प्रदर्शन में कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, विपिन भटनागर समेत कई शिव सैनिक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।