/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/jhi-2025-10-27-19-18-05.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के थाना मुंढापांडे इलाके में सोमवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया l मृतक युवक की शिनाख्त ग्राम पंचायत सकटू नगला निवासी जुम्मा पुत्र अहमद जान के रूप में हुई है। युवक के शव की सूचना जब परिजनों तक पहुंची तो सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर इक्कठा हो गए परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा भी किया।
मृतक जुम्मा रविवार शाम को करीब साढ़े छह बजे घर से गायब हो गया था
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/bgl-2025-10-27-19-20-43.jpg)
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हाइवे राजेश कुमार व थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
परिजनों ने बताया की मृतक जुम्मा रविवार शाम को करीब साढ़े छह बजे घर से गायब हो गया था। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी, इसी कारण से परिवार के लोग पूरी रात उसे ढूंढते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह गांव के ही एक किसान ने खेत के पास तालाब के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई।
परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की।
ग्रामीणों ने शव की पहचान जुम्मा पुत्र अहमद जान के रूप में की और तुरंत परिवार को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो जुम्मा को मृत अवस्था में देखकर कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छा गया।मृतक के परिजनों ने कहा, हमारा जुम्मा कल शाम से लापता था। आज सुबह उसका शव खेत में मिला। हमें पूरा यकीन है कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि जुम्मा की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी हाइवे राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी ने कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम से मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, चार वाहन आपस में टकराये
यह भी पढ़ें: विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक; मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बिलारी में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग;15 लाख का सामान जलकर राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us