/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/yh78-2025-08-19-20-31-23.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाताजिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में तहसील स्तर पर कार्यप्रणाली की कड़ी समीक्षा की गई। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के कार्मिक मौजूद रहे।
तहसीलदारों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शासन के निर्देशों का पालन न करने पर नोडल नायब तहसीलदारों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में गिरावट आती है तो एसडीएम और तहसीलदारों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों में लेखपालों की रिपोर्ट पर केवल निर्भर न होकर, शासन निर्देशों के अनुसार नायब तहसीलदार स्तर से जांच आख्या तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। इसके अलावा, जिले स्तर पर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण और गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के लिए एडीएम वित्त को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में राजस्व संग्रह की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुसार वसूली में लापरवाही बरतने वाले नियमित संग्रह अमीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। वहीं, लापरवाही करने वाले सीजनल संग्रह अमीनों का नवीनीकरण रोकने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय, अपर जिलाधिकारी नगर सुश्री ज्योति सिंह समेत सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार