/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/nala-edit-2025-07-14-16-11-28.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलक्ट्रेट के निकट बन रहा नाला पहली बारिश में ही ढह गया। लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और जांच की मांग की। नगर पालिका ने बताया कि नाला निर्माण अधूरा है।
एक बरसात ही नहीं झेल पाया
नगर पालिका परिषद की ओर से मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलक्ट्रेट के निकट बनवाया जा रहा नाला मानसून की पहली बारिश में ही ढह गया। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं है। इसकी जांच की जानी चाहिए। यह एक बरसात ही नहीं झेल पाया। वहीं पालिका की ओर से नाला निर्माणाधीन बताते हुए काम पूरा होने पर ही ठेकेदार को भुगतान किए जाने की बात कही जा रही है। मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसलामनगर चौराहा से सोत नदी तक नाले का निर्माण नगर पालिका परिषद की ओर से कराया जा रहा है। नगर में एनएचएआई की ओर से सड़क के दोनों ओर नाला बना था, लेकिन एनएचएआई के नाले में पानी की निकासी न होने की बात कहते हुए पालिका की ओर से बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण का टेंडर निकाला था।
रविवार को हल्की बारिश के चलते नाला निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई। दोपहर में चन्दौसी रोड पर एक रिसोर्ट के सामने अचानक सात मीटर नाला भर भराकर गिर गया। लोगों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाया। लोगों ने कहा कि नाला निर्माण की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। ठेकेदार का कहना है कि नाला निर्माण के बाद लोग आने-जाने की जगह के लिए स्लैब डाल रहे हैं। नाला निर्माण के बाद सूखने का भी मौका नहीं मिल रहा। स्लैब के दबाव के कारण दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू ने बताया कि अभी नाला निर्माणाधीन है। नगर पालिका तभी इसका भुगतान करेगी, जब नाला निर्माण का काम ठेकेदार पूरा करा देगा। निर्माण पूरा होने तक इसकी सारी जिम्मेदारी ठेकेदार की ही है।
यह भी पढ़ें: युवती को घर में अकेला देख दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिफ्तार
यह भी पढ़ें:जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग विवाद टोलकर्मियों ने चार युवकों को पीटा, कार मालिक का कंधा टूटा, 15 पर मुकदमा
यह भी पढ़ें: श्रवण के पहले सोमवार पर भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ें: ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गिरने से किसान के तीन पशुओं की मौत, गांव में हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)