/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/UziINTXFbcStBmfj7fxG.jpg)
बंदायु सपा सांसद धर्मेंद्र यादव।
मुरादाबाद के बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के यहां पहुंचे बंदायु सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर हमला करते हुए कहा कि महाकुंभ हादसे में मृतकों के परिजन अपनों की लाशें ढूंढे ये स्वाभाविक है। वह परिवार दुख और गम में है। मुख्यमंत्री द्वारा उन परिवारों के लिए इस तरह की अशोभनीय बातें कहना उनके जले पर नमक छिड़कने वाली बात है और उन्होंने गंदगी की बाते भी की है तो उन्होंने अपनी केंद्र सरकार के प्रदूषण बोर्ड पर सवाल उठाया है।
यह भी पढ़ें: टूटी सड़कें, खंडहर बिल्डिंग और गंदगी का ढेर बना नवीन मंडी मुरादाबाद की पहचान
ऐसा लग रहा है डबल इंजन आपस में टकरा रहा है। हो सकता है मुख्यमंत्री ने ये बातें अपनी केंद्र की सरकार के बारे में की हो। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम बाबर औरजंगजेब वाले बयान पर भी भड़के। कहा उन्हें अपनी मर्यादा और सीमाओं में रहना चाहिए। लोकतंत्र में जनता इस तरह की किसी भी बात स्वीकार नहीं करती।
यह भी पढ़ें: काम करा लिया पैसे तो दे देते महेश बाबू ,गरीब आदमी हैं भूखे मर रहे हैं
अभी तो उन्हें पूर्व बनाया है। लग रहा है उन्हें पूर्व से भी ज्यादा पूर्व बनने का शोक है। इस तरह की अशोभनीय बातें किसी को नहीं करनी चाहिए। मैं समझता हूं ये हेट स्पीच है। सरकार को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Moradabad: अतीत का गवाह बना डीआरएम दफ्तर के बाहर रखा गया भाप इंजन है उपेक्षा का शिकार