/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/awa-2025-09-23-13-29-30.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लाइनपार में प्रकाश नगर चौराहे पर शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां भगवती का प्रथम विशाल जागरण हुआ। जागरण के इस शुभ अवसर पर कलाकारों ने बहुत बहुत सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। और मां भगवती के इस विशाल जागरण में दर्शकों ने जमकर लुप्त उठाया । जागरण में दर्शकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया लिया l
जागरण की शुरुवात गणेश वन्दना से हुई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/image-2025-09-23-13-30-54.jpeg)
जागरण में माता रानी के सुंदर भजनों ने दर्शकों का मनमोह लिया जिससे दर्शक खुशी से झूम उठे। जागरण की शुरुवात गणेश वन्दना से हुई और उसके बाद अनेकों प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की गई l इनमे शिव पार्वती की झांकी, हनुमान जी की झांकी ओर अनेकों प्रकार की झांकियां शामिल थी l इन झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुबह के समय माता तारा रानी की कथा सुनाई गई। फिर माता रानी की आरती की गई ओर माता रानी को भोग लगाया गया दशकों में हलवा और चने का प्रसाद वितरण किया गया।
यह जागरण नवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया और इसमें माता रानी की भक्ति और पूजा का अद्भुत संगम देखने को मिला। जागरण में भाग लेने वाले सभी लोगों ने माता रानी की कृपा और आशीर्वाद की कामना की।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप