/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/munda-edit-2025-07-20-12-37-20.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गनेशघाट गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमी की आत्महत्या के बाद उसकी प्रेमिका ने भी जान दे दी। शनिवार की दोपहर युवती ने अपने घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
युवती के वापस घर जाने से लेकर युवक आहत हो गया
जानकारी के अनुसार, मृतका बीए फाइनल की छात्रा थी और गांव के ही राजकपूर नामक युवक से प्रेम करती थी। 9 जुलाई को वह अपने प्रेमी के घर पहुंच गई थी और शादी का दबाव बनाने लगी। मामला घरवालों तक पहुंचा, तो युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे जबरन घर वापस ले आए। युवती के वापस लौट जाने से आहत राजकपूर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। राजकपूर की मौत की खबर सुनकर युवती बुरी तरह टूट गई थी।
शनिवार को जब युवती घर में अकेली थी, उसके पिता मजदूरी के लिए रामपुर गए हुए थे और मां रेखा व भाई आकाश दवा लेने मूंढापांडे गए थे। इसी दौरान युवती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली। जब मां और भाई घर लौटे तो उन्होंने बेटी को पंखे से लटका पाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना मूंढापांडे के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे
यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल
यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)