Advertisment

Moradabad News: 76वां जनपदीय शैक्षिक युवा खेल समारोह का भव्य समापन

Moradabad News: मुरादाबाद में आयोजित 76वां जनपदीय शैक्षिक युवा खेल समारोह मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। जिले के 15 संकुलों के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में आयोजित 76वां जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। माध्यमिक विद्यालयों की 16वीं जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा महोत्सव के तीसरे दिन जनपद के 15 संकुलों के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सब-जूनियर वर्ग में किसान इंटर कॉलेज जहाँगीरपुर संकुल प्रथम और आदर्श विद्यालय डिलारी द्वितीय स्थान पर रहा।

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

सीनियर बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के आलोक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आयुष इंटर कॉलेज दलपतपुर के विष्णु द्वितीय स्थान पर रहे। 6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री इवेंट में भी आलोक ने बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया। वहीं हबीबी इंटर कॉलेज के शिवम पाल द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में विशाल ने प्रथम तथा आशीष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 4x100 मीटर रिले दौड़ में किसान इंटर कॉलेज, संकुल 50 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पाया। सब-जूनियर वर्ग में किसान इंटर कॉलेज जहाँगीरपुर संकुल प्रथम और आदर्श विद्यालय डिलारी द्वितीय स्थान पर रहा।

सीनियर बालिका वर्ग की 4x100 मीटर रिले दौड़ में रामचंद्र शर्मा इंटर कॉलेज संकुल 50 प्रथम और शंकर सहाय इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइनपार मुरादाबाद ने प्रथम और बिहारी आदर्श इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब-जूनियर बालिका वर्ग में बी.आर.एस. संकुल प्रथम तथा मैथोडिस्ट कॉलेज संकुल 20 द्वितीय स्थान पर रहा। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सीनियर बालक वर्ग में आलोक कुमार और सन्नी कुमार को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किया गया।

Advertisment

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार पांडे ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

जूनियर वर्ग में अभिमंत ओरा और हर्ष तोमर को चैंपियनशिप प्राप्त हुई, जबकि सब-जूनियर वर्ग में विशेष कुमार ने चैंपियन का खिताब जीता। संकुल चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में रामरतन इंटर कॉलेज बिलारी, जूनियर वर्ग में आकांक्षा विद्यालय संकुल 30 और सब-जूनियर वर्ग में आदर्श विद्यालय संकुल 90 डिलारी ने जीत दर्ज की। बालिका वर्ग में सीनियर श्रेणी में रामचंद्र शर्मा संकुल 10, जूनियर में शंकर सहाय संकुल 30 और सब-जूनियर वर्ग में बाकर सहाय संकुल बिलारी को चैंपियन ट्रॉफी प्राप्त हुई।

समापन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि वृक्षप्रिय, बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार पांडे ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

Advertisment

शिक्षकों और अधिकारियों ने खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की।

इस अवसर पर डॉ. मधुबाला त्यागी, नीति भारद्वाज, राजपाल सिंह, मुरारी लाल, सुमित कुमार, पदम सिंह, दुष्यंत कुमार, अमित कुमार, नीति पाल, रविंद्र सिंह, एन.एन. त्रिवेदी, संजीव कुमार और योगेंद्र कुमार सहित अनेक शिक्षकों और अधिकारियों ने खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की।

यह भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या; डिप्रेशन और नशे की लत के चलते उठाया आत्मघाती कदम

Advertisment

यह भी पढ़ें: यादव समाज का हल्ला: 120 बहादुर’ फिल्म के नाम पर जताया विरोध, सड़क पर उतरे लोग

यह भी पढ़ें: वोट की रंजिश पर युवक की ऊँगली काटी; तीन पर FIR दर्ज

यह भी पढ़ें: लोन दिलाने के नाम पर साढ़े 11 लाख की ठगी; छह लोगों पर FIR

Advertisment
Advertisment