Advertisment

Moradabad: जान से मारने की नियत से पति ने पत्नी पर झोंका फायर,बाल बाल बची

नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर रिवॉल्वर से फायर करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थाना ना को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

author-image
Anupam Singh
िबूूिबहनिबह

नागफनी थाना।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर रिवॉल्वर से फायर करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थाना ना को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी करीब 8 वर्ष पहले दानिश खान पुत्र रियाज खान निवासी घेर तोगा बेबी गार्डन स्कूल जिला रामपुर के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह तक तो ठीक चलता रहा लेकिन उसके बाद महिला के साथ मारपीट की जाने लगी।

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण में जमकर लूट-खसोट

पिछले 4 वर्ष से मायके में रह रही है महिला

महिला ने बताया कि वह करीब 4 साल से अपने मायके मौहल्ला नवाबपुरा थाना नागफनी में रह रही है। बीती 3 मार्च को शाम 7 बजे उसका पति एक अन्य व्यक्ति के साथ जबरन घर मे घुस आया था।महिला के घरवाले रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर में घुसे पति ने कहा कि आज तुझे जिदां नही छोडूंगा इतना कहकर पति ने मेरे ऊपर पिस्तौल से जान से मारने की नियत से गोली चला दी इस हमले में वह बाल बाल बची है। और खुद को एक कमरे में बंद करके शोर मचाया तभी मोहल्ले के लोग ओर भाई आ गया। मौका पाकर पति रिवॉल्वर लहराते हुए फरार हो गया।फिलहाल पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:MDA : साहब मेरी भी सुनो, ना स्कूल, ना अस्पताल, ना बाजार और लुट-पिट जाने का खतरा अलग

Advertisment

यह भी पढ़ें:सिर्फ कागजों में चलती मिली फैक्ट्रियां,कई वर्षों से जमा नहीं थी जीएसटी

यह भी पढ़ें:जीएसटी की बड़ी चोरी में फंसा हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी का अध्यक्ष, विभाग कर सकता है बड़ी कार्रवाई

Advertisment
Advertisment