Advertisment

Moradabad: प्रधानाचार्य बोलीं हमारे स्कूल के बच्चे आने वाला कल का भविष्य

कांठ रोड स्थित एसएस चिल्ड्रन एकेडमी में बुधवार को कक्षा चार से 11वीं तक का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। परिणाम पाने के लिए छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला।

author-image
Avik Kumar
पुरस्कृत बच्चे

बच्चों को सम्मानित करते स्कूल के शिक्षक Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कांठ रोड स्थित से एसएस चिल्ड्रन एकेडमी में बुधवार को कक्षा चार से 11वीं तक का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया।  पाने के लिए छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशंसनिय पत्र देकर सम्मानित किया गया।

परीक्षा परिणाम कार्यक्रम मैं बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या बबिता अग्रवाल ने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। 

यह भी पढ़ें: गर्मियां शुरू होते ही अस्पताल में बढ़ गए बुखार,उल्टी और दस्त के मरीज,

उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया कहा कि बच्चों पर विश्वास रखते हुए  आगे बढ़ने और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड के साथ पदक देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चे अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। वही कक्षा में 100 प्रतिशत  उपस्थित रहने वाले बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम गंभीर, मुरादाबाद पुलिस नहीं, पिकं बूथों पर लगा ताला

अभिभावकों ने भी तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उधर विद्यालय के प्रशासक डॉ अनिल अग्रवाल ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और खान-पान का विशेष ध्यान रखने चाहिए, ताकि बच्चे स्वस्थ रहें और नियमित रूप से कक्षा में अपनी उपस्थित दर्ज कराकर पढ़ाई का पूरा लाभ उठा सकें और उनका बौद्धिक विकास हो सके। 

इस मौके पर भी रहे मौजूद

निदेशक सुनील अग्रवाल,उप प्रधानाचार्य सुप्रिया अग्रवाल एकेडमिक डायरेक्टर, अपूर्व अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

Advertisment
Advertisment