Advertisment

Moradabad: अमेरिकी 50 प्रतिशत टैरिफ लागू किए जाने से मुरादाबाद के निर्यातकों की मुश्किलें बढ़ी

Moradabad: युवा निर्यातक नवेद खान ने बताया कि लगभग दो हजार करोड़ रुपये का माल शहर की फैक्ट्रियों में तैयार है, लेकिन अमेरिकी बायर्स का रुख बेहद सख्त हो गया है। 

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्तशिल्प निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू किए जाने के फैसले से मुरादाबाद के निर्यातकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। युवा निर्यातक नवेद खान ने बताया कि लगभग दो हजार करोड़ रुपये का माल शहर की फैक्ट्रियों में तैयार है, लेकिन अमेरिकी बायर्स का रुख बेहद सख्त हो गया है। 

 बायर्स 20 से 30 प्रतिशत डिस्काउंट की मांग कर रहे हैं

नवेद खान का कहना है कि बायर्स 20 से 30 प्रतिशत डिस्काउंट की मांग कर रहे हैं और अधिकतर ने माल लेने से ही इनकार कर दिया है। इससे निर्यातकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती तैयार माल की पेमेंट रिकवर करने की है। उन्होंने कहा कि कई फैक्ट्रियों में कामकाज लगभग बंद हो चुका है, जिससे बेरोजगारी का संकट और गहराने की आशंका है। उन्होंने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से मुरादाबाद का हस्तशिल्प उद्योग अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। न केवल तैयार माल भेजने में परेशानी है, बल्कि नए ऑर्डर भी मिलना पूरी तरह बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में सरकार को निर्यातकों के साथ खड़ा होकर राहत उपाय लागू करने चाहिए।

यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पति को सड़क पर पकड़कर पत्नी ने की पिटाई: एक एक कर कई थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल...

यह भी पढ़ें:गागन नदी का पुराना पुल 15 सितंबर से होगा ध्वस्त, पुलिस के सामने यातायात चुनौती

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शनिवार को दबंगों ने एक युवक के घर पर की फायरिंग

Advertisment
Advertisment