Advertisment

moradabad: मुरादाबाद मंडल के होनहार तैराकों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम, 12 मेडल किए अपने नाम

moradabad: मुरादाबाद मंडल के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय सब-जूनियर समन्वय तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक अपने नाम किए हैं। इसमें 3 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लहराया परचम Photograph: (moradabad)

भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंजा 

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता प्रतियोगिता में शामिल होकर लौटे खिलाड़ियों का मुरादाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कोच, परिजन और खेल प्रेमियों ने फूल-मालाओं से लादकर खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस दौरान 'भारत माता की जय' और 'तैराकों की जय' के नारों से माहौल गूंज उठा। जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय खेल कैलेंडर के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश भर के तैराकों ने हिस्सा लिया। मुरादाबाद मंडल की टीम ने अनुशासन तकनीक और समर्पण के दम पर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।

टीम कोच ने खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता लंबी तैयारी और कठिन परिश्रम का नतीजा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी मुरादाबाद के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाएंगे। खेल विभाग के अधिकारियों ने भी इस जीत पर प्रसन्नता जताई और कहा कि तैराकी जैसे ओलंपिक खेल में मुरादाबाद का यह प्रदर्शन प्रेरणादायक है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के तौर पर पुरस्कार और विशेष प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने बच्चों की उपलब्धि पर गर्व जताया। कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

यह भी पढ़ें:बार चुनाव की जंग आज , मुरादाबाद में 21 पदों पर 76 प्रत्याशी मैदान में

Advertisment

यह भी पढ़ें:डिलारी में टेम्पो और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत, परिवार के चार सदस्य घायल

यह भी पढ़ें:नगर पालिका कर्मचारी की रंजिश में हत्या, मोहल्ले में तनाव

Advertisment
Advertisment