Advertisment

Moradabad: रेलवे का अंडर पास बना मौत का तालाब ग्रामीणों ने ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन

Moradabad: बिलारी छेत्र के गांव भूड़ा बास में लोगो के आने जाने की सुविधा के लिए रेलवे ने लगभग 6 वर्ष पूर्व अंडर पास बनाया था। लेकिन वही अंडर पास ग्रामीण के लिए जी का जंजाल बन गया

author-image
YBN Editor MBD
पानी

वाईवीएन Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बिलारी छेत्र के गांव भूड़ा बास में लोगो के आने जाने की सुविधा के लिए रेलवे ने लगभग 6 वर्ष पूर्व अंडर पास बनाया था। लेकिन वही अंडर पास ग्रामीण के लिए जी का जंजाल बन गया। हर वर्ष वर्षा ऋतु में बारिश होने के कारण अंडरपास में पानी भर जाता है जिससे ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो जाती है और ग्रामीण परेशान होने लगते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह अंडरपास के ऊपर तीन सेट डलवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन प्रशासन सुनी अनसुनी कर देता है। 

 पहले भी डीआरएम को अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ

पानी 2
वाईवीएन Photograph: (Moradabad)

सोमवार को हुई भारी वर्षा के कारण अंडरपास में पानी भर गया और ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग 10,46 बजे ट्रेन रोककर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ रेलवे कर्मचारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और ट्रेन को जाने दिया सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस तथा नजदीकी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। और ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बना अंडरपास लगभग 12 गांव को जोड़ता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई बार वह एसडीएम ओर डीआरएम को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर  रेलवे की तरफ से इंजन लगाकर अंडरपास में भरे पानी को निकलने का कार्य शुरू कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान शीशपाल सिंह रोहतास सिंह बुद्धसेन छिद्दू सिंह प्रवीण कुमार राकेश कुमार सतीश कुमार भोला ठाकुर राजू सैनी मटरू अमित कुमार महेंद्र सिंह रोहताश कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: ताजियेदारों का हौसला बारिश पर भारी, मुरादाबाद में भीगते हुए निकला जुलूस

यह भी पढ़ें: खोखे के बदले नोट, मुरादाबाद में फुटपाथ हुए नीलाम

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद अवंतिका कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन लूटी, स्कूटी सवार बदमाश फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

Advertisment
Advertisment