/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/dfgsd-2025-09-20-10-16-15.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के चक्कर काटते हुए मऊ के मान्यवर काशीराम योजना के कॉलोनी वासियों को लगभग एक वर्ष का समय व्यतीत होने को है, लेकिन अभी तक उनकी कॉलोनी के मुख्य मार्ग का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
एमडीए ने उनकी कॉलोनी का बिना मुख्य मार्ग के ले-आउट तैयार कर निर्माण करवाया और वर्ष 2009 में 123 EWS भवन आवंटित किए। अब रेलवे द्वारा मुख्य मार्ग को बंद करने की तैयारी की जा रही है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/cgvdsg-2025-09-20-10-17-11.png)
कॉलोनी वासियों का आरोप है कि एमडीए ने उनकी कॉलोनी का बिना मुख्य मार्ग के ले-आउट तैयार कर निर्माण करवाया और वर्ष 2009 में 123 EWS भवन आवंटित किए। अब रेलवे द्वारा मुख्य मार्ग को बंद करने की तैयारी की जा रही है, जिससे कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मुख्य मार्ग बंद होने से कॉलोनी में आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाएगी। आपात स्थिति में एम्बुलेंस और अन्य सेवाएं नहीं पहुंच पाएंगी। कॉलोनी वासियों का दैनिक जीवन प्रभावित होगा। बड़ा हादसा होने का खतरा है l
शहर विधायक ने कमिश्नर से कहा कि लोगों की समस्या का समाधान निकाला जाए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/sdwd-2025-09-20-10-18-23.jpg)
वहीं शहर विधायक ने स्थानीय लोगों को साथ लेकर कमिश्नर आन्जनेय सिंह से भी मुलाकात की है। शहर विधायक ने कमिश्नर से कहा कि लोगों की समस्या का समाधान निकाला जाए। क्योंकि उन्हें यह कालोनी एमडीए ने बसाकर दी है। ऐसे में लोगों का इसमे कोई दोष नहीं है। शहर विधायक ने स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की बीच वार्ता करके इस समस्या का कोई समाधान निकालने के लिए कहा है ताकि लोगों का रास्ता बंद न हो। विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया है कि वो इस मुद्दे पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। बेशक इस मामले को किसी भी स्तर तक ले जाना पड़े, लेकिन वो कालोनी वालों के रास्ते को बंद नहीं होने देंगे।
विधायक ने प्राधिकरण अधिकारियों से भी समस्या का समाधान निकालने के लिए रेलवे के साथ संपर्क करने को कहा है। शहर विधायक ने बताया कि वह खुद भी इस मुद्दे पर डीआरएम से मिलकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे l
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित
यह भी पढ़ें: मालकिन के थप्पड़ ने नौकरानी को बना दिया चोर, 70 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद उड़ाए
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दिव्यांग के साथ मारपीट: तीन पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: मजार पर पति ने दिया तीन तलाक, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा l