/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/hh89-2025-08-23-21-55-32.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शुक्रवार को साइबर क्राइम थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई, साज-सज्जा और अभिलेखों की व्यवस्थित स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि थाने के रजिस्टर और अभिलेखों का रख-रखाव सही ढंग से होना चाहिए, ताकि किसी भी मामले की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जा सके।
अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए
साइबर अपराधों से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर विशेष जोर देते हुए एसएसपी ने कहा कि इनके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, जिससे पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल ने यह भी कहा कि साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है और इसके खिलाफ पुलिस लगातार सख्ती से काम कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि वे किसी प्रकार के साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी या अन्य साइबर अपराध का शिकार होते हैं, तो तुरंत थाने से संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला