/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/ask-2025-09-18-13-24-44.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में राज्यकर विभाग की अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने मेकअप स्टूडियो, ब्यूटी पार्लर और एकेडमी पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में 40 अधिकारियों की टीम ने मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और बरेली में कई स्थानों पर जांच की।
जांच में पाया गया कि ब्यूटी पार्लर संचालकों ने एक करोड़ रुपये का सालाना कारोबार किया था
टैक्स चोरी का संदेह: ब्यूटी पार्लर संचालकों पर ब्रांडेड मेकअप के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने के बावजूद सरकार को टैक्स नहीं देने का संदेह है। जांच में पाया गया कि ब्यूटी पार्लर संचालकों ने एक करोड़ रुपये का सालाना कारोबार किया, लेकिन आमदनी केवल 30 लाख रुपये ही दर्शाई गई l एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि टैक्स चोरी का बड़ा घोटाला सामने आने की आशंका है।
एसआईबी की टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं।
ब्यूटी पार्लर में जांच के लिए महिला अधिकारियों को भेजा गया था। अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में यह पहली ऐसी कार्रवाई है, जिसमें ब्यूटी पार्लरों पर शिकंजा कसा गया है एसआईबी की टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने रुपये की टैक्स चोरी हुई है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें:भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन