/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/uvnloeHLwQsFUQHP5rJm.jpg)
बाजारों में होली के रंग व पिचकारी से सजी दुकान।
होली नजदीक आते ही महानगर की सड़कें रंग में रंगने लगी हैं। अब शहर के मुख्य बाजार ताड़ीखाना, गंज बाजार व कटरा नाज में दुकानों पर होली की रौनक दिखाई देने लगी है। अभी से लोग तरह-तरह की पिचकारी व मुखौटे की खरीदारी करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: Moradabad:प्रशासन से मुचैटा लेने को तैयार मंडी के भू-माफिया, जमीनें खाली कराने के विरोध में आज से शुरू की हड़ताल
होली की खरीदारी में जुटने लगे महानगरवासी
बाजारों में आए नए-नए गुलाल और पिचकरिया बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। बच्चे भी खरीदारी करने के लिए दुकानों पर अभी से जुटने लगे हैं। अब महानगर की सड़कें होली के रंग में रंगने को तैयार है। इस बार बाजार में रंग बिरंगे पोपर,हर्बल, नॉन टॉक्सिक और फलों से बने गुलाल हर किसी को अपने रंग में रंगने वाले है। वही बच्चों के तरह तरह के चश्मे, विग, कार्टून के मुखौटे और इलेक्ट्रिक पिचकारी व गुलाल सिलेंडर खूब बिक रहे हैं। महानगर में भी होली के हुड़दंग में बच्चों हो या बड़े सभी रंगने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें:MDA की अरावली एन्कलेव योजना के फ्लैटों पर लोगों का कब्जा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/NNERs4HKnOMLwshgPWy5.jpg)
क्या बोले दुकान स्वामी
दुकान स्वामी अजय कक्कड़ ने बताया कि इस बार बाजार में होली को लेकर तरह-तरह के रंग मुखोटे पिचकारी और होली के गिफ्ट पैक उपलब्ध है। लोग अभी से खरीदारी करने के लिए दुकान पर जुटने लगे हैं। उन्होंने बताया कि लोग अपनी त्वचा को ध्यान में रखते हुए हर साल की अपेक्षा इस बार हर्बल कलर और फ्रूट से बने गुलाल ही खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Moradabad: घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बेटी ने थामा ऑटो रिक्शा का हैंडल