Advertisment

Moradabad: बुद्धि विहार के चॉइस बैंक्वेट हॉल में चल रही नौ-दिवसीय श्रीराम कथा का तीसरा दिन रामलला की बाल लीलाओं के नाम रहा।

Moradabad: अपराह्न तीन बजे से आरंभ कथा में व्यास जी ने बताया कि चारों राजकुमारों के जन्म से अयोध्या नगरी आनंद और उल्लास में डूब गई थी। नन्हें कदमों से रामलला जब महल में ठुमकते हुए चलते तो माताओं व महाराज दशरथ का हृदय वात्सल्य से भर जाता था

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  खुशहालपुर रोड, बुद्धि विहार स्थित चॉइस बैंक्वेट हाल में चल रही नौ-दिवसीय श्रीराम कथा का तीसरा दिन रामलला की बाल लीलाओं के नाम रहा। कथा व्यास व्योम त्रिपाठी ने अपने ओजस्वी और मनोहारी वाचन से ऐसा दृश्य उपस्थित किया कि श्रद्धालु भावविह्वल हो उठे।

व्यास जी ने बताया कि चारों राजकुमारों के जन्म से अयोध्या नगरी आनंद और उल्लास में डूब गई थी

सुबह नौ बजे विधिविधान से पूजन हुआ, जिसमें मुख्य यजमान सुनील शर्मा व शालिनी शर्मा रहे। दैनिक यजमान के रूप में सत्यप्रकाश वार्ष्णेय सरोज वार्ष्णेय तथा राकेश वर्मा रमा वर्मा शामिल हुए। अपराह्न तीन बजे से आरंभ कथा में व्यास जी ने बताया कि चारों राजकुमारों के जन्म से अयोध्या नगरी आनंद और उल्लास में डूब गई थी। नन्हें कदमों से रामलला जब महल में ठुमकते हुए चलते तो माताओं व महाराज दशरथ का हृदय वात्सल्य से भर जाता था। इस वर्णन ने पूरे पांडाल में श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बुधवार 10 सितंबर को राम–सीता विवाह प्रसंग का वाचन किया जाएगा

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)
Advertisment

कथा के अंत में व्यास जी ने घोषणा की कि बुधवार 10 सितंबर को राम–सीता विवाह प्रसंग का वाचन किया जाएगा। श्रद्धालुओं से आह्वान किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस दिव्य कथा का श्रवण करें। समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि सर्वप्रयास सीता रसोई ट्रस्ट बीते तीन वर्षों से पितृपक्ष पर श्रीराम कथा या भागवत कथा का आयोजन कर आस्था का दीप जलाए हुए है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सदस्य सुनील शर्मा, ह्रदयेश सिंह, सुधांशु कौशिक, दीपक गुप्ता, विवेक पांडेय, संजीव शर्मा, धीरज गुप्ता, इंजी. सुनील कुमार शर्मा, गिरिजाशंकर पांडेय, शिवओम गुप्ता, नरेश अरोड़ा सहित महिला मंडल की जूही माथुर, गीता शर्मा, सुप्रीत सिंह, छाया गुप्ता, अंजू पांडेय, सीमा गुप्ता, बीना सिंह, शिखा शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

Advertisment

यह भी पढ़ें: मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला 

यह भी पढ़ें: कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत

यह भी पढ़ें: अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा 

Advertisment
Advertisment