/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/ryt-2025-09-13-08-22-32.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में काशीराम कालोनी में स्थित सेंट मीरा एकेडमी में शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को दो दिवसीय अंतरविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद एवं आसपास के क्षेत्रों के विद्यालयों की लगभग 31 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर किया
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों अमिताभ प्रकाश, अक्षरी प्रकाश एवं पर्णिका प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि अमिताभ प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के माध्यम से ही स्वस्थ समाज और राष्ट्र की उन्नति संभव है।
विद्यालय की शिक्षा निदेशिका अक्षरी प्रकाश एवं वित्त निदेशिका पर्णिका प्रकाश ने कहा कि अब खेलों को करियर और राष्ट्र गौरव का साधन माना जा रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास और सफलता अर्जित करने पर बल दिया। प्रधानाचार्या पारूल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के अनुसार खेल, विज्ञान, कंप्यूटर, रक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य बनाने की प्रेरणा दी।
15 मैच खेले गए, जिनमें 6 मैच लड़कों और 9 मैच लड़कियों की टीमों के बीच हुए
प्रतियोगिता का पहला मैच आर.एस.डी. अकादमी और एस.एल. एजुकेशन के बीच खेला गया, जिसमें आर.एस.डी. अकादमी विजयी रही। दूसरा मुकाबला राजेन्द्रा अकादमी और सेंट मैरी अगवानपुर के बीच हुआ, जिसमें राजेन्द्रा अकादमी ने जीत दर्ज की। कुल 15 मैच खेले गए, जिनमें 6 मैच लड़कों और 9 मैच लड़कियों की टीमों के बीच हुए।
बालक वर्ग से आर.एस.डी. अकादमी, राजेन्द्रा अकादमी, ग्रीनमिडोज एवं एस.एस. चिल्ड्रन अकादमी जबकि बालिका वर्ग से ग्रीनमिडोज, सेंट मैरी सिविल लाइन्स, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल एवं के.सी.एम. स्कूल की टीमें सेमीफाइनल में पहुँचीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन उपप्रधानाचार्या श्वेता सेठी के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता का दूसरा दिन शनिवार को आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जंगल में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले; बजरंग दल के लोगों ने काटा हंगामा
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गोकशी के एक गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़; गोली लगने से बदमाश हुआ घायल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना