/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/5767hjhj-2025-09-18-22-05-29.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में एक युवती ने युवक और उसके साथियों पर ब्लैकमेलिंग करने उसके साथ दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए हैं। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के थाना मैनाठेर इलाके की एक युवती ने थाना बिलारी के मड़िया भीकन गांव के रहने वाले फैजान और उसके दोस्तों निजाम, मुकीम, फैजान और उमर पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और वीडियो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि लगभग तीन साल पहले बिलारी के मुंडिया भीकन गांव निवासी फैजान से उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद फैजान ने बातचीत के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। आरोप है कि उसने उसे झांसे से बुलाकर दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फैजान लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा।
पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
अलग-अलग जगह बुलाकर दुष्कर्म करने के साथ-साथ रकम भी वसूलता रहा। पीड़िता का कहना है कि बाद में फैजान ने यह वीडियो अपने भाई मुकीम, निजाम और दोस्तों फैजान व मोहम्मद फैजान उमर को दे दिया। इसके बाद ये सभी भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम ऐंठते रहे। बाद में पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पीड़िता को बदनामी झेलनी पड़ी और उसने घर से निकलना बंद कर दिया।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us