Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला रहेगा, दोपहर के बाद बारिश तय

Moradabad: सोमवार को शहर का मौसम बदलते मूड में नजर आएगा। सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है और हल्की ठंडी हवा मौसम को सुहावना बना रही है।

author-image
shivi sharma
1000426614

मौसम Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सोमवार को शहर का मौसम बदलते मूड में नजर आएगा। सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है और हल्की ठंडी हवा मौसम को सुहावना बना रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर बाद बारिश की अच्छी संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और उमस से राहत मिलने के आसार हैं।

12 बजे के बाद हल्की बारिश होने की संभावना है

दिन की शुरुआत हल्के बादलों के साथ हुई, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा, आसमान में घने बादल छाने लगेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यातायात पर असर पड़ सकता है

बारिश के कारण शहर की प्रमुख सड़कों—दिल्ली रोड, रेलवे रोड और बंबई बस्ती इलाके—में जलभराव की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान वाहन धीरे चलाएं और संभव हो तो जरूरी कामों के अलावा बाहर न निकलें।

यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे

यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल

यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार

Advertisment
Advertisment
Advertisment