/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/7M0h7ozSzKEnaYlOVieU.jpg)
मौसम
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तामपमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. सूर्योदय सुबह 05:23 AM पर हुआ, वहीं सूर्यास्त शाम को 07:16 PM मिनट पर. साथ ही ह्यूमिडिटी का स्तर 66 दर्ज किया गया.
मुरादाबाद में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर बारिश और तूफान के साथ मौसम रहेगा, जिसमें तापमान 87°F तक पहुंच सकता है इसके अलावा, वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है इसलिए, बाहर निकलने से पहले मौसम की जांच करना उचित होगा।
शाम के समय बदलेगा मौसम
प्रदेश में अचानक मार्च में मई वाली गर्मी पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। दिन में तेज धूप खिल रही है। धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है। तो वहीं अगले 72 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान बारिश से लेकर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही तेज हवा चलने वाली है। प्रदेश में मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और आसपास के जिलों में बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें:दुष्कर्म के आरोप में बंद ललित कौशिक की जमानत पर टली सुनवाई, अब 16 जुलाई को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें:अश्लील रील्स वायरल करने पर तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में
यह भी पढ़ें:मदरसे जाते समय छात्र हुआ लापता, परिवार परेशान कराई रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें: नाबार्ड ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)