Advertisment

Moradabad में विजेता फुटबाल टीम को किया गया सम्मानित

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित "U-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस लीग आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुआ।

author-image
Anupam Singh
ीूपीबरीबर

सम्मानित खिलाड़ी व अन्य

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित "U-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस लीग 2024-25 का आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया गया। उक्त प्रीतियोगिता का आज समापन समारोह आयोजित किया गया।

 यह भी पढ़ें: महिला दिवस के उपलक्ष में, सैल्यूट तिरंगा संस्था मुरादाबाद ने महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया

जिसके मुख्य अतिथि सऊद आलम निदेशक मॉडर्न पब्लिक स्कूल,अति विशेष अतिथि  पारितोष गौतम अपर मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद, विशेष अतिथियों में शकील अहमद प्रिंसिपल मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मुसर्रत हफ़ीज़ निदेशक लिटिल एंजेल्स कोन्वेंट स्कूल हेमराज सिंह रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग व अडीशनल कमिश्नर वक़्फ़, व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन संभल के सचिव सय्यद मुहम्मद शारिक़, अमरोहा के सहायक सचिव रिज़वान पाशा,उपाध्यक्ष महताब आलम,ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के सीनियर वाइज प्रेजीडेंट उस्मान खान,वाइज प्रेजीडेंट अरकान अहमद, सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा महिला विंग की सचिव माधुरी देवी, फहीम अहमद उपस्थित रहे।


खेलो इंडिया के नियमानुसार उक्त प्रीतियोगिता में अंकों के आधार पर विजयता व उपविजायता टीम का चयन किया गया, जिसमे सर्वाधिक अंक ज़ेड.एफ.ए.को प्राप्त हुये। इस आधार पर प्रीतियोगिता की विजयता टीम ज़ेडएफए को पारितोष गौतम ने मोमेंटो व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Advertisment

 यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत संगठन की बैठक संपन्न, नए पदाधिकारियों का हुआ चयन

उपविजायता टीम एमपीएस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया

उपविजयता टीम एमपीएस को शकील अहमद ने मोमेंटो व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रीतियोगिता की बेस्ट खिलाडी एमपीएस की आसिया को आमिर मिर्ज़ा ने दिया और प्रीतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने का खिताब गोल्डन बूट ज़ेडएफए की आशी को उस्मान खान ने दिया। वहीं सभी टीमों के एक खिलाड़ी, जिसने अपनी टीम में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। उनमे नज़राना की इलमा, सावित्री बाई की मोहनी, आशीष बाल विध्या की काजल को मुहम्मद शारिक़ ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया और सभी प्रीतिभागी टीम की प्रिंसिपल को प्रीतिक चिन्ह अरकान अहमद ने दिया।आयोजन का सफल संचालन एसोसिएशन के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने किया। सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय खिलाड़ी माधुरी देवी ने किया।

 यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान

Advertisment
Advertisment