Advertisment

Moradabad: पंखे से लटक कर युवक ने की आत्महत्या

Moradabad: बिलारी क्षेत्र के गांव रामनगर गंगपुर निवासी आकाश पुत्र कृष्ण पाल उम्र लगभग 25 वर्ष ने घर में ही साड़ी का फंदा बनाकर पंख से लटक कर आत्महत्या कर ली।

author-image
YBN Editor MBD
parijan edit

वाईवीएन Photograph: (Moradabad)

Advertisment

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बिलारी क्षेत्र के गांव रामनगर गंगपुर निवासी आकाश पुत्र कृष्ण पाल उम्र लगभग 25 वर्ष ने घर में ही साड़ी का फंदा बनाकर पंख से लटक कर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह लगभग 10:00 बजे तक आकाश का दरवाजा नहीं खुला परिजनों को चिंता हुई तो दरवाजा खटखटाया ।लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था खिड़की से झांक कर देखा तो आकाश पंखे से लटका हुआ था।ओर उसकी मौत हो चुकी थी

सूचना डायल 112 पुलिस तथा नजदीकी थाने को  दी

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 5 साल पहले सुमन निवासी ग्राम नानपुर थाना कुंदरकी के साथ मृतक आकाश की शादी हुई थी। मृतक आकाश अपने पीछे लगभग 2 वर्ष का बच्चा छोड़ गया है। परिजनों ने यह भी बताया कि  मृतक आकाश ने गांव में चल रही समूह योजना से किस्त पर पैसा लिया था जिसको लेकर आए दिन मृतक आकाश से लोग तगादा करने आ रहे थे। उधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आकाश की पत्नी से भी नहीं बनती थी तथा आए दिन कहासुनी होती रहती थी पत्नी सुमन लगभग 2 महीने से अपने मायके रह रही है ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस तथा नजदीकी थाने को  दी। मृतक आकाश के फंदे से लटके होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस की जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता लग पाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:ताजियेदारों का हौसला बारिश पर भारी, मुरादाबाद में भीगते हुए निकला जुलूस

यह भी पढ़ें:खोखे के बदले नोट, मुरादाबाद में फुटपाथ हुए नीलाम

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद अवंतिका कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन लूटी, स्कूटी सवार बदमाश फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

Advertisment
Advertisment