/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/ffffllll-2025-07-10-17-08-09.jpg)
बुर्के में चोरी करती दो महिलाएं Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बिलारी क्षेत्र में होली चौक स्थित एक कपड़ा शोरूम में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। काले बुर्के में आईं दो शातिर महिलाओं ने कपड़े के सूट चुराकर मौके से फरार हो गईं। चोरी की पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिलाओं ने अपनी बातों में लगा रखा था सेल्समैन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/image-2025-07-10-17-05-20.jpeg)
घटना 7 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। अनवर क्लॉथ हाउस नामक शोरूम में दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंचीं और सेल्समैन से सूट दिखाने की बात कही। इस दौरान दोनों महिलाओं ने बातचीत में सेल्समैन को उलझाए रखा और मौका पाकर अपने बुर्के में बनी बड़ी जेब में कई सूट के कपड़े छिपा लिए। बाद में कुछ कपड़ों का नाममात्र भुगतान कर दोनों मौके से चली गईं।
शोरूम मालिक को जब स्टॉक की गड़बड़ी का अहसास हुआ तो उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दोनों महिलाएं साफ तौर पर चोरी करती नजर आईं। मामले की सूचना कोतवाली बिलारी पुलिस को दी गई है। शोरूम मालिक ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अन्य दुकानदारों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की पहचान करने में जुट गई है। वहीं स्थानीय व्यापारी भी इस घटना को लेकर नाराजगी जता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है।
यह भी पढ़ें:शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी
यह भी पढ़ें: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
यह भी पढ़ें: बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम