Advertisment

Moradabad: मझोला में जनरल स्टोर का शटर तोड़कर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Moradabad: मुरादाबाद के मझोला चौराहे पर बीती रात एक जनरल स्टोर में चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये नकद और कीमती सामान चुरा लिया।

author-image
shivi sharma
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने उसके 12 वर्षीय बेटे की ब्लेड से गर्दन काट दी।

थाना- मझोला Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताशहर के मझोला चौराहे पर स्थित एक जनरल स्टोर में मंगलवार तड़के चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। शिव मंदिर के पास स्थित "कुमार जनरल स्टोर" के शटर को अज्ञात चोरों ने देर रात तोड़ डाला और दुकान में रखी नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया।

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉड हुई पूरी वारदात

दुकान मालिक शेखर ने बताया कि उन्होंने रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर दी थी। लेकिन तड़के चार बजे जब उनके पिता दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ मिला और दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत शेखर को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। बताया जा रहा है कि चोर दुकान से करीब 10 से 12 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। गनीमत रही कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। आसपास के व्यापारियों में गुस्सा है और उन्होंने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। मझोला पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही खुलासा होने का भरोसा जताया गया है।

यह भी पढ़ें:दुष्कर्म के आरोप में बंद ललित कौशिक की जमानत पर टली सुनवाई, अब 16 जुलाई को होगी सुनवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें:अश्लील रील्स वायरल करने पर तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में

यह भी पढ़ें:मदरसे जाते समय छात्र हुआ लापता, परिवार परेशान कराई रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें: नाबार्ड ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया

Advertisment
Advertisment