Advertisment

Moradabad: जनपद में नहीं रुक रहीं चोरी की वारदात,पुलिस की सजगता के दावे फेल

Moradabad: भले ही मुरादाबाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही हो,बाबजूद इसके जनपद में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। भले ही मुरादाबाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही हो,बाबजूद इसके जनपद में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पहले पाकबड़ा थाना क्षेत्र के महाकालेश्वर मंदिर से दानपात्र में रखे लाखों रुपयों पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया।जिसका पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। इस घटना के बाद मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक मस्जिद में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

मस्जिद के ईमाम के कमरे का तोड़ा ताला 

यहां चोर ने मस्जिद के ईमाम के कमरे का ताला तोड़कर लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान ले उड़ा।ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ईमाम की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना मुगलपुरा कोतवाली क्षेत्र के गुईया बाग स्थित मस्जिद की है। यहां चोरी के बाद लैपटॉप ले जाते चोर की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल हुई है। मस्जिद के ईमाम ने बताया कि वह चोर को जानता है। चोर मुगलपुरा कोतवाली क्षेत्र के लालबाग का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:Moradabad: ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

Advertisment
Advertisment