Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, बादलों की चादर में ढका रहेगा शहर

Moradabad : शहर का मौसम करवट लेने को तैयार है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। जिससे लगता है कि गर्मी थोड़ी कम रहेंगी।

author-image
shivi sharma
1000401787

मौसम Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताशहर का मौसम करवट लेने को तैयार है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच तेज गर्जना और हल्की बारिश हो सकती है।

Advertisment

आसमान में बादलों की आवाजाही जारी

दिन चढ़ने के साथ तापमान में मामूली बढ़ोतरी तो होगी, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

उमस और नमी से परेशानी संभव

Advertisment

बारिश के बावजूद उमस से राहत नहीं मिलेगी। हवा में नमी की मात्रा अधिक बनी रहने से लोगों को चिपचिपेपन का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, तेज धूप न निकलने से दिनभर हल्की ठंडक का अहसास बना रह सकता है।

बिजली गिरने की चेतावनी, सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने गरज-चमक के दौरान बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:धमकी भरे फोन से दहशत में कांग्रेस नेता, एसएसपी से सुरक्षा की मांग

यह भी पढ़ें:गलत बस का चालान काटने वाले अधिकारी पर गिरेगी गाज, आरटीओ ने दिया जांच का आदेश

यह भी पढ़ें:गजरौला में बड़ा हादसा केमिकल लदा कैंटर खंभे से टकराकर पलटा, आग में झुलसकर चालक की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें:संभल में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बोलेरो हादसे में दूल्हे सहित आठ की मौत

Advertisment
Advertisment