Advertisment

Moradabad: रमजान माह में बिजली व पानी की हो अच्छी व्यवस्था

सपा यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से रमजान माह में शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली व पानी की नियमित आपूर्ति और मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था कराने की मांग की। 

author-image
Avik Kumar
िििअि

जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देने जाते सपा के कार्यकर्ता।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

सपा यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पहुंचकर पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से बिजली रमजान माह में शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली व पानी की नियमित आपूर्ति और मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें: Moradabad: मुरादाबाद को मिला नया विज्ञान पथ, स्मार्ट सिटी की दिशा में एक और नया कदम

रोज़ेदारों को किसी भी प्रकार न हो परेशानी

यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष राजिउद्दीन ने कहा कि एक मार्च, शनिवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, जो मुस्लिम समुदाय के लिए अत्यधिक महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि रमजान के दौरान रोज़ेदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड-8 की पहचान टूटी सड़कें और गंदगी से लोग परेशान

Advertisment

मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था हो बेहतर

उन्होंने कहा कि मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की जाए, ताकि वहां आने-जाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को भी बेहतर किया जाना चाहिए, ताकि मस्जिदों के आसपास अंधेरा न हो और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से यह अपील की है कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए, ताकि रमजान के महीने में लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: पीने के पानी को तरसे नवीन मंडी मुरादाबाद के आढ़ती व कारोबारी

Advertisment
Advertisment