/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/xxgOUjk8kRPniYdPw2tb.jpeg)
वार्ड-8 में अपनी समस्या बताते स्थानीय निवासी।
महानगर को स्मार्ट होने में अभी वक्त लगेगा। भले ही इसका नाम स्मार्ट सिटी में आ गया हो, मगर शहर के अंदर चारों ओर बदहाली का आलम है। अब लोगों को गंदगी बीच ही जिन पड़ रहा है।
हर कदम पर उखड़ी पड़ी सड़कें
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड-8 का जायजा लिया, तो हर दो कदम पर सड़कें उखड़ी पड़ी थी। यहां की संकरी गलियों में बज़बजाती नालिया और खाली मैदानों में कूड़े के ढेर लगे हुए है। वार्ड में हर दो कदम पर सड़क टूटी पड़ी है। जिसकी साफ सफाई करने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के बीच लोगों को जीना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/D4VwSy1r30mL9QD6i2yx.jpeg)
यह भी पढ़ें:पंचायती राज विभाग में घोटाला, जांच शुरू
क्षेत्र में टूटी पड़ी पाइप लाइन
वार्ड़ -8 घनी आबादी वाले वार्डों में से एक वार्ड है। यहां झाजनपुर में तो लोगों के घरों के आगे की सड़क उखड़ी पड़ी है। यहां नियमित साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं। इतना ही नहीं प्लाटों में कूड़े के जगह-जगह ढेर लगे हुए हैं। वार्ड मैं नालियां टूटी पड़ी हैं। हिमगिरी कॉलोनी से बसेरा रोड पर तो पानी की पाइप लाइन काफी दिनों से टूटी पड़ी हैं, मगर इस और जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है।इसके साथ ही बसेरा में प्लॉट में आगे तालाब बना हुआ है, जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हिमगिरी कॉलोनी का हाल भी बदहाल हैं। यहां के लोग जब अपनी शिकायत लेकर जिम्मेदारों को पास जाते हैं, तो वह आश्वाशन देकर टरका देते हैं।
यह भी पढ़ें:टूटी सड़कें, खंडहर बिल्डिंग और गंदगी का ढेर बना नवीन मंडी मुरादाबाद की पहचान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/8S864Abk9e3XK6mq6Xm5.jpg)
स्थानीय निवासी राम प्यारी का कहना है कि हम लोगों के घरों के आगे की सड़कें टूटी पड़ी है,पिछले कई सालों से पार्षद झांकने तक नहीं आते। अब हम लोगों की समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/qFl2zGKQZIxOS7JgezQ4.jpg)
स्थानीय निवासी राजू सैनी का कहना है कि हमारे यहां नियमित रुप से साफ-सफाई नहीं होती है। अब हम लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/OWyid9PUyfbqEjDxGqZr.jpg)
स्थानीय निवासी माधवेश सिंह का कहना है कि बसेरा में खाली प्लाट में तलाब बना हुआ है,जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार जिम्मेदारों को बताया,मगर समाधान नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/zCA1RPdf2dWwGo0I8j2x.jpg)
दुकानदार संजय चौधरी का कहना है कि हमारे घर के आगे पिछले कई दिनों से पानी की पाइप लाइन टूटी पड़ी है, जिस वजह से हम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों को हमारी समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/SFub2MObGMOboQTg7hwM.jpg)
स्थानीय निवासी नारायण सिंह का कहना है कि हम लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बसेरा में खाली प्लाट में पानी भर जाने से तलाब बना हुआ है, जिस वजह से हम लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/LVmnpH8QuUEyrebo9Qp9.jpg)
स्थानीय निवासी योगेंद्र सैनी का कहना है कि वार्ड में मेन रोड की सफाई तो नियमित हो जाती है,मगर गलियों में एक-एक हफ्ते तक नहीं आते हैं,जिस वजह से हम लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय पार्षद चंद्रभान सिंह को कई बार संर्पक साधने की कोशिश की,मगर अपनी कमियों को छुपाने के लिए फोन उठना जरुरी न समझाया। जब पार्षद फोन ही उठाना उचित नहीं समझते,तो फिर वार्ड का विकास कैसे संभव होगा।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने निर्माण एजेंसी पर बनाया दबाव