/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/man-edit-2025-07-22-11-28-17.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताबिजली विभाग की अव्यवस्थाओं का सच सामने आया है। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री के सामने बिजली गुल होने पर उन्होंने पांच इंजीनियरों को निलंबित किया। इसके बावजूद, उपभोक्ताओं को रात भर बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ा
रविवार रात से ही उपभोक्ताओं को गर्मी का सामना करना पड़ा
बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं की सच्चाई लगातार सामने आ रही है। पहले तो नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री के सामने ही बिजली गुल हो गई थी। जिसमें उन्होंने मुख्य अभियंता समेत पांच इंजीनियरों को निलंबित कर दिया। उन्होंने आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने के लिए भी बैठक के दौरान निर्देश दिए थे। इसके बाद भी महकमा आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने में विफल हो रहा है। रविवार रात से ही उपभोक्ताओं को गर्मी का सामना करना पड़ा। देर रात शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। जामा मस्जिद क्षेत्र से लेकर लालबाग, अवंतिका, आशियाना, बुद्धि विहार, जिगर कॉलोनी, झारखंडी मंदिर, नागफनी इत्यादि क्षेत्रों में रातभर बिजली बाधित होती रही।