/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/DOawu3eDqQuZ4w6tFSrv.jpg)
आंगनबाड़ी कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रविवार को पंचायत भवन सभागार में आयोजित होगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होने वाले सम्मेलन में समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) बचाने का शंखनाद किया जाएगा। सम्मेलन में वेस्ट यूपी के 12 जिलों से करीब 500 प्रतिनिधि भाग लेंगी।
यह भी पढ़ें:पैसे के लालच में मुरादाबाद के डॉक्टर दे रहे हैं सोना तस्करों का साथ
इस दौरान नई प्रदेश कमेटी के गठन और आंदोलन की घोषणा भी की जाएगी। संगठन की प्रदेश महासचिव शशिबाला ने शुक्रवार को सम्मेलन के तैयारियों की समीक्षा की। संगठन के शिविर कार्यालय पर सदस्यों ने प्रस्तावित मसौदे पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि यह आईसीडीएस का 50वां वर्ष है, लेकिन कर्मचारी अभी तक सुरक्षित और सामाजिक रूप से सबल नहीं बन पाया है। इसीलिए संगठन आईसीडीएस बचाओ की मुहिम में जुटा है।
यह भी पढ़ें:फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा से कोर्ट नाराज, वीडियो कांफ्रेंसिंग की दी सुविधा, फिर भी नहीं हुईं पेश
कई जिलों में सम्मेलन आयोजित किए गए। अब राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिलाध्यक्ष रजनी दिवाकर ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मचारी पूर्णकालिक कार्य कर रही हैं, लेकिन सरकार हमें स्वैच्छिक कार्यकर्ता बताती है। सम्मेलन में हम इसी मांग को लेकर सरकार से लड़ने की रणनीति बनाएंगे।
यह भी पढ़ें:Moradabad: रेसिप्रेकल टैरिफ ने उड़ा दी निर्यातको की नींद, व्यापार पर पड़ सकता है असर