/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/uj899-2025-08-21-16-42-16.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कुंदरकी थाना क्षेत्र के जैतपुर पट्टी गांव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष मुहम्मद आलम के पोल्ट्री फार्म पर चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने ताला तोड़कर फार्म में रखे इन्वेंटर, वेटरा और अन्य जरूरी सामान उठा लिया। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 35 हज़ार रुपये बताई जा रही है।
सुबह जब फार्म खोला गया तो चोरी का पता चला
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/image-2025-08-21-16-44-30.jpeg)
मुहम्मद आलम ने बताया कि वे लंबे समय से पोल्ट्री फार्म चला रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोर फार्म में घुस आए और ताला तोड़कर सामान ले गए। सुबह जब फार्म खोला गया तो चोरी का पता चला। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस को और सक्रिय होकर निगरानी बढ़ानी चाहिए।
पीड़ित ने कुंदरकी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने की पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कुंदरकी में दबंगों का हंगामा, घर में घुसकर हमला और फायरिंग
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला से जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी: एसएसपी के आदेश पर तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर
यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार