/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/rcv-2025-08-17-21-10-14.png)
सपा सांसद रूचि वीरा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने पार्टी के पूर्व सांसद का नाम लिए बिना तीखा हमला किया है। उन्होंने उन्हें पार्टी का “जयचंद” करार दिया और सपा मुखिया अखिलेश यादव से मांग की कि ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।सपा सांसद के बयान से पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है l
पार्टी की बुराई करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए
सांसद रूचि वीरा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और खुले तौर पर उम्मीदवार का विरोध करते हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी है। विरोध करने वाले पार्टी में जयचंद का काम कर रहे हैं।
सांसद ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय कुछ लोगों ने खुलेआम विरोध किया था और उनके वीडियो वायरल हुए थे, इसके बावजूद वे आज भी पार्टी में बने हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा उम्मीदवारों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सपा सांसद ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2027 में सरकार बनाना है
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2027 में सरकार बनाना है। अगर अनुशासनहीनता पर कार्रवाई नहीं होगी तो यह पार्टी के कार्यकर्ताओं को निराश करेगी। टिकट मांगने का अधिकार सबको है, लेकिन जिसे हाईकमान तय करे, उसके लिए सभी को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें: हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम के मौके पर मजलिस-ए-अज़ा का किया आयोजन
यह भी पढ़ें:नंदोई के साथ संबंध बनाने से मना करने पर फोन पर दिया तलाक
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झमाझम बारिश: मौसम हुआ सुहाना, तो कहीं जल भराव की दिक्कत
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोटरी क्लब दी ग्रेट का रक्तदान शिविर आयोजित