/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/dsgre-2025-09-20-18-28-17.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद पुलिस ने शरिक साधा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात लग्जरी कारें, एक फर्जी आरसी और छह गाड़ियों की नम्बर प्लेट बरामद की हैं। मुरादाबाद पुलिस ने प्रेस वार्ता के दौरान इस गैंग का खुलासा किया है। शरिक साठा अंतरराष्ट्रीय गैंग का सक्रीय सदस्य है।
पांच लोग मिलकर दिल्ली व अन्य शहरों से महंगी गाड़ियां चोरी करते थे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/sdgreg-2025-09-20-18-28-42.jpg)
मुरादाबाद की थाना मझोला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय शारिक साठा गैंग के तीन सदस्यों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से सात लग्जरी कारें, एक आरसी और छह फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गईं। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार उर्फ राजू अलीगढ़, गगन गौतम निवासी पलवल हरियाणा और यूनूस निवासी जयपुर राजस्थान शामिल हैं।
चोरी के बाद असली नंबर प्लेट निकालकर फेंक दी जाती थी और गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई जाती थी
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे कुल पांच लोग मिलकर दिल्ली व अन्य शहरों से महंगी गाड़ियां चोरी करते थे। चोरी के बाद असली नंबर प्लेट निकालकर फेंक दी जाती थी और गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई जाती थी। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से छेड़छाड़ कर इन्हें ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हुंडई क्रेटा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, हुंडई ओरा, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, हुंडई आई-20 और अल्काजार जैसी कारें बरामद कीं। सभी वाहनों व दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
एसपी सिटी ने किया घटना का खुलासा
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गिरोह के दो अन्य सदस्य महफूज़ और अमन ठाकुर निवासी मुरादाबाद मौके से भाग निकले। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एसपी सिटी का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपी कुख्यात शारिक साठा गैंग के सदस्य हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। उन्होंने बताया कि शारिक साठा संभल का रहने वाला है और दुबई में बैठकर अंतरराष्ट्रीय वाहन गिरोह चलाता है।
पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। गिरोह के तरीके में चोरी के वाहनों से असली नंबर प्लेट हटाकर लगाते थे फर्जी प्लेट और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से छेड़छाड़ कर मोटी कीमत पर बेचते थे कार। मुरादाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित
यह भी पढ़ें: मालकिन के थप्पड़ ने नौकरानी को बना दिया चोर, 70 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद उड़ाए
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दिव्यांग के साथ मारपीट: तीन पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: मजार पर पति ने दिया तीन तलाक, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा l