/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/nnjfnf-2025-08-01-17-25-02.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता अमरोहा जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 17 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा के हाथ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला, जिसमें उसने एक युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतका ने एक और सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है, जिसमें उसने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि “जो भी इस पत्र को देखे, कृपया इसे फाड़े नहीं।”
काफी समय से परेशान थी युवती, हाथ पे लिखा की मेरी मौत का जिम्मेदार अरुण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/image-2025-08-01-17-27-10.jpeg)
यह घटना गुरुवार देर रात की है। जब परिवार के लोग सो रहे थे, तब छात्रा ने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देख सबके होश उड़ गए। छात्रा पंखे से लटकी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि छात्रा ने अपने बाएं हाथ पर पेन से लिखा था "सब अरुण की गलती से हुआ है। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ अरुण है।" इसके अलावा, कमरे से एक कागज पर लिखा हुआ सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी बातों को विस्तार से लिखा है। मृतका ने उसमें लिखा कि वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी और अब जीना नहीं चाहती। उसने यह भी कहा कि कोई उसके लिखे हुए पत्र को फाड़े नहीं, बल्कि जांच में उपयोग करें।
गांव के दो युवक कर रहे थे परेशान
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो सगे भाई जिनमें से एक का नाम अरुण है कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे। आरोप है कि आरोपी कभी स्कूल आते-जाते समय उसका पीछा करते थे, तो कभी अश्लील बातें कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। लड़की ने यह बात कुछ समय पहले अपने परिजनों को भी बताई थी। परिवार ने समाज के डर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया, लेकिन अब बेटी की मौत ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, एक हिरासत में
पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने बताया कि छात्रा द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग जांच के लिए भेजी जा रही है। वहीं, परिजनों की शिकायत पर अरुण और उसके भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से टकराईं तीन बसें, यात्रियों में मची चीख-पुकार
यह भी पढ़ें:घर में घुसकर युवक को उठाया, सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें:खंडहर में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है