Advertisment

Moradabad: गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में लड़कियों को बताये उनके अधिकार

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में  उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर विभाग एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

author-image
Anupam Singh
cvb
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में  उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर विभाग एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा, मुख्य अतिथि प्रो.एवं डीन विधि संकाय, तीर्थंकर विश्विद्यालय हरवंश दीक्षित तथा मिशन शक्ति से जुड़े अभियोजन अधिकारी मुरादाबाद मंडल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया किया गया ।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़े होकर सशक्त हो सकते हैं, जब हम किसी पर निर्भर नहीं होंगे तो अपने सारे निर्णय खुद ले सकेंगे। छात्राओं को अब किसी भी बात से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है । प्राचार्या प्रोफेसर चारु महरोत्रा ने छात्राओं को घरेलू हिंसा, शारीरिक हिंसा, यौन उत्पीड़न, जैसी समस्याओं से निपटने के लिए वूमेन पावर लाइन 1090 की  उपयोगिता के बारे में भी बताया। इसमें महिला का नाम गुप्त रखा जाता है। अत: हमें डरना नही चाहिए ।

Advertisment

डर के सहने से कोई भी समस्या कभी समाप्त नहीं होती है, बल्कि वह धीरे-धीरे और भी ज्यादा बढ़ती जाती है। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को साइबर सुरक्षा हेतु निशुल्क नंबर 1930 की जानकारी भी दी। प्राचार्या प्रो चारू मेहरोत्रा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी योजना का लाभ लोगों को तभी होता है जब उन्हें योजना के विषय में जानकारी हो इसी उद्देश्य से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके बारे में खुद भी जानें एवं अपने आस पास के लोगों को भी जागृत करें। 

महिलाओं को परियोजनाओं के बारे में बताया

मुख्य अतिथि प्रो. हरवंश दीक्षित ने छात्राओं को महिला उत्पीड़न से संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी।  इस अवसर पर अवधेश कुमार पांडे अपर निदेशक, अभियोजन मुरादाबाद मंडल ने छात्राओं को महिलाओं की विभिन्न परियोजनाओं से अवगत कराया तथा इन योजनाओं का फायदा लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी तथा उनकी पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन भी दिया। संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारीचंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में छात्राओं से अपने लिए महिला हेल्प लाइन नंबर पर बिना डरे अपने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। मिशन शक्ति अभियोजन अधिकारी संगीता सिंह ने कहा कि सभी छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर याद रखने चाहिए। कोई परेशानी हो तो महाविद्यालय की शिक्षिका को बताएं या विद्यालय के ड्राप बाक्स में अपनी शिकायत डाल दें। इस अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के समन्वयक प्रो राजकुमार सोनकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज जब आए दिन महिला उत्पीड़न के मामले देखते हैं, वहां इस तरह के कार्यक्रम का बहुत महत्व है और यह कार्यक्रम कराने के लिए यह महाविद्यालय बधाई का पात्र है। 

Advertisment

यह लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम का संयोजन राजनीति शास्त्र विभाग प्रभारी प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा एवं इतिहास विभाग प्रभारी प्रोफेसर किरण त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफसर एकता भाटिया तथा डॉ शेफाली अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रेनू शर्मा, डॉ सविता अग्रवाल एवं शिवानी गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर एंटी रोमियो यूनिट से चंद्र प्रभा गौतम ,प्रो किरण साहू, प्रो अनुराधा सिंह, प्रो सीमा गुप्ता, प्रो सुदेश कुमारी, प्रो करुणा आनंद, प्रो सुधा सिंह,डॉ प्रीति पांडे, डॉ रूपाली गुप्ता,डॉ प्रेमलता कश्यप, डॉ प्रज्ञा मित्तल,डॉ मोनिका सिंह, डॉ सीमा रानी तथा महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें:हिंदु समाज ने 108 कुंडिये महायज्ञ में दी अपनी अहुति

Advertisment

यह भी पढ़ें:राष्ट्र सेविका समिति ने मनाया नववर्ष उत्सव

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब

Advertisment
Advertisment