/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/sir-edit-2025-07-24-11-27-14.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय का प्रथम शैक्षणिक सत्र 25 जुलाई को शुरू होगा। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी नव प्रवेशित छात्रों और शिक्षकों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ 25 जुलाई को हो जाएगा
मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ 25 जुलाई को हो जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं व महाविद्यालयों के समस्त शिक्षकों को कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी अमरोहा के जेएस हिंदू पीजी कॉलेज से ऑनलाइन संबोधित करेंगे। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि यूट्यूब के माध्यम से इस विवि के प्रथम सत्र पर कॉलेज के नव प्रवेशित बच्चों के साथ ही छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाओं के साथ ही इस विवि के निर्माण के उद्देश्य को साझा करेंगे। इस आयोजन के लिए हर कॉलेज में कक्ष, हाल, सभागार में ऑनलाइन प्रसारण के लिए पहले ही सभी कॉलेजों को निर्देशित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें:बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में
यह भी पढ़ें:झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन