/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/gbgbvvv-2025-07-24-11-49-30.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताराज्य कर विभाग (जीएसटी) की टीमों ने मुरादाबाद में टैक्स चोरी पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया। इसी क्रम में गुरुवार को मेटल से जुड़ी कई फर्मों पर एक साथ छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों की अनियमितता मिलने पर एक फर्म को सील कर दिया गया, जबकि अन्य फर्मों के लेन-देन और पंजीकरण की भी गहन जांच की जा रही है।
विभाग ने नियमानुसार फर्म को सील कर दिया
छापेमारी थाना नागफनी क्षेत्र के मोहल्ला डॉ. एस. कुमार चौराहा स्थित डोलर इंपैक्स फर्म पर की गई। अधिकारियों के अनुसार, जब टीम ने मौके पर दस्तावेज मांगे तो फर्म स्वामी कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद विभाग ने नियमानुसार फर्म को सील कर दिया। वहीं एक अन्य फर्म की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उसके द्वारा जिन फर्मों से लेन-देन दिखाया गया है, वे लंबे समय से बंद हैं और उनके जीएसटी पंजीकरण भी निरस्त किए जा चुके हैं। इस मामले में भी विभाग ने रिकॉर्ड जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
राज्य कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी की शिकायतों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में अन्य संदिग्ध फर्मों पर भी कार्रवाई हो सकती है। विभाग टैक्स सिस्टम को पारदर्शी और ईमानदार बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाता रहेगा।
यह भी पढ़ें:बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में
यह भी पढ़ें:झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन