/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/gbgb-2025-07-24-10-58-48.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सिविल लाइंस क्षेत्र में हनी ट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 72 वर्षीय सेवानिवृत्त सहकारिता सचिव को दो महिलाओं ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर फ्लैट में बुलाया और उन्हें फंसाकर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। रकम न देने पर उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।
घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया
इस बीच आरोपियों ने पीड़ित से 50 हजार रुपये ले लिए और इसके बाद उन्हें जबरन उनकी ही गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। सभी आरोपी उन्हें ठाकुरद्वारा ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में महक, रानी, राहुल शर्मा और राधेश्याम शामिल हैं, जबकि उनके दो साथी अमन और सोनू शर्मा दूसरी गाड़ी से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक योजनाबद्ध हनी ट्रैप की साजिश थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले से ही बुजुर्ग अफसर को फंसाने की योजना बना चुके थे। अब पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं इस गिरोह ने और लोगों को तो निशाना नहीं बनाया। पूरे मामले ने पुलिस-प्रशासन की सतर्कता और सक्रियता की परीक्षा ली, जिसमें समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में
यह भी पढ़ें:झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन