Advertisment

Moradabad: पशुराम जयंती शोभा यात्रा में ट्रैफिक व्वस्था ध्वस्त, युवाओं ने किया स्टंट

Moradabad: भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित इनकम टैक्स ऑफिस के पास शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे युवाओं ने ट्रैफिक नियमों को नजरांदाज करते हुए सरेआम स्टंट किया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

शोभा यात्रा Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित इनकम टैक्स ऑफिस के पास शोभा यात्रा निकाली गई। धार्मिक आयोजन की गरिमा उस समय धूमिल होती नजर आई जब यात्रा में शामिल कुछ युवाओं ने गाड़ियों की छतों और दरवाजों पर सवार होकर न केवल स्टंट किए, बल्कि जोर-जोर से हूटर बजाकर आमजन और राहगीरों को परेशान भी किया।

ट्रैफिक नियमों को नजरांदाज करते हुए सरेआम स्टंट किए

चौंकाने वाली बात यह रही कि इनमें से कई कारों पर 'BJP' लिखा हुआ था, जो सत्ता दल से जुड़ी गाड़ियों की मौजूदगी को दर्शाता है। इन कारों में सवार युवाओं ने ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज करते हुए सरेआम स्टंट किए, जिससे न सिर्फ आम लोगों को असुविधा हुई बल्कि सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हुआ।

न पुलिस की मौजूदगी दिखी, न ही किसी तरह की कार्रवाई होती नजर आई। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment