/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/dfg-2025-09-23-08-37-16.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की टक्कर में भट्ठा मजदूर याद अली की मौत हो गई। हादसा कुंदरकी डींगरपुर रोड पर स्थित एन भूषण फिलिंग स्टेशन के सामने हुआ, जब याद अली और उनका साथी मोहम्मद जान भट्ठे से अपने गांव हरियाना लौट रहे थे।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज एन भूषण फिलिंग स्टेशन पर लगे कैमरे में कैद हो गया
दोपहर करीब दो बजे दोनों बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं, जिससे दोनों सवार सड़क पर गिर गए। इस हादसे में याद अली की मौत हो गई, जबकि मोहम्मद जान को हल्की चोटें आईं। दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके साथी इलाज के लिए ले गए।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज एन भूषण फिलिंग स्टेशन पर लगे कैमरे में कैद हो गया, जिसमें दोनों बाइकें तेज रफ्तार से टकराती हुई दिखाई दे रही हैं। पेट्रोल पंप स्वामी देवेश भूषण ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण ही यह भीषण हादसा हुआ।
याद अली की मौत से उनके परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह अपने पीछे पत्नी सायना और पांच बच्चों को छोड़ गए हैं। परिजनों को सगे संबंधी और रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे हैं। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न, एनएच अधिकारियों को दिए गए निर्देश l
यह भी पढ़ें: रालोद ने पंचायत चुनाव लड़ने का लिया फैसला, अकेले उतरेगी मैदान में l