Advertisment

Moradabad: कुंदरकी में ट्रैक्टर पलटने से युवक की दर्दनाक मौत l

Moradabad: हादसा इतना भीषण था कि युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

मृतक बाबू Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  शुक्रवार की देर रात आगरा राजमार्ग पर स्थित चकफाजलपुर गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।

कच्चे चकरोड पर ट्रैक्टर का पहिया अचानक फिसल गया और खेत में जाकर पलट गया 

जानकारी के अनुसार, कुंदरकी थाना क्षेत्र निवासी बाबू पुत्र मोहम्मद इस्लाम मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग स्थित जीरो प्वॉइंट पर सरिया-सीमेंट की दुकान चलाता था। शुक्रवार की देर रात वह किसी काम से ट्रैक्टर लेकर चकफाजलपुर गांव की ओर जा रहा था। उसी दौरान कच्चे चकरोड पर ट्रैक्टर का पहिया अचानक फिसल गया और वाहन अनियंत्रित होकर गांव के ही बेचा के धान के खेत में पलट गया। हादसे में बाबू ट्रैक्टर के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाबू सात बहन-भाइयों में दूसरे नंबर पर था

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को हटवाकर बाबू को बाहर निकाला। उसे आनन-फानन मुरादाबाद स्थित अपेक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।बताया गया कि बाबू सात बहन-भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी असमय मौत की खबर से पिता मोहम्मद इस्लाम, मां सायदा और सभी भाई-बहन बेसुध हो गए। घर में कोहराम मच गया और रिश्तेदार भी शोक में डूब गए। मृतक के मामा आसिफ पाशा एडवोकेट ने बताया कि बाबू किसी कार को निकालने के लिए ट्रैक्टर लेकर चकफाजलपुर जा रहा था। लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। ट्रैक्टर भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे जेसीबी की मदद से खेत से बाहर निकाला गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले;  MDA पर भी सवाल

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध

Advertisment
Advertisment