/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/image-2025-09-18-23-45-13.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने परीक्षा देने के बाद तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा को गंभीर हालत में टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दीक्षा पाल दिल्ली रोड स्थित टीएमयू के नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा थीं
संभल जिले के असमोली क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी जनम सिंह की बेटी दीक्षा पाल दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) के नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा थीं। गुरुवार को लगभग ढाई बजे दीक्षा पाल परीक्षा देकर निकल रही थीं, तभी अचानक उन्होंने टीएमयू की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सीओ हाईवे राजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
पाकबड़ा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे चेक किए और संस्थान के अधिकारियों से पूछताछ की। सीओ हाईवे राजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अभी छात्रा के खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस फिलहाल छात्रा के मोबाइल और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है
दीक्षा पाल के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। उनकी हालत देख सभी की आंखें नम हो गईं। परिजनों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि आखिर दीक्षा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस फिलहाल छात्रा के मोबाइल और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके l
वहीं टीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि टीएमयू के नर्सिंग कालेज में अध्ययनरत बीएससी. नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा पाल दोपहर लगभग 2:52 बजे परिसर में स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। तुरंत ही छात्रा को टीएमयू हास्पिटल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार प्रारंभ कर दिया गया। छात्रा की क्लास कोआर्डिनेटर द्वारा दोपहर 3:22 बजे दुर्घटना की जानकारी छात्रा के पिता को कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल द्वारा दी गई। पुलिस प्रशासन को भी तत्काल सूचित किया गया। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा की मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन