/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/jnjnjn-2025-06-26-15-43-54.jpg)
शाने अली पत्नी तबस्सुम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मझोला थाना क्षेत्र में पत्नी तबस्सुम की नृशंस हत्या के मामले में आरोपी ट्रक चालक शाने अली के खिलाफ पुलिस ने करीब 200 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने जिले भर में सनसनी फैला दी थी।
हत्या के बाद सिर को गागन नदी में फेंक दिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/image-2025-06-26-15-45-10.jpeg)
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच के मुताबिक, शाने अली अपनी पत्नी तबस्सुम के नाम टीपीनगर स्थित मकान को हड़पना चाहता था। जब पत्नी ने विरोध किया तो उसने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पहले ईंट से हमला कर तबस्सुम को मौत के घाट उतारा और फिर खुरपी से उसकी गर्दन काट दी। हत्या के बाद शाने अली ने शव का धड़ मकान के एक हिस्से में दबा दिया और सिर को गागन नदी में फेंक दिया था, ताकि शव की पहचान न हो सके। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों, फॉरेंसिक जांच और मोबाइल लोकेशन समेत कई अहम सबूत जुटाकर मजबूत चार्जशीट तैयार की है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/hnhnh-2025-06-26-15-51-38.jpg)
चार्जशीट में हत्या की साजिश, संपत्ति हड़पने की मंशा और साक्ष्य मिटाने के प्रयासों को प्रमुख आधार बनाया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, शव को ठिकाने लगाने और सबूत नष्ट करने जैसी धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है। कोर्ट में जल्द ही मामले की सुनवाई शुरू होने की संभावना है। वहीं पीड़िता के परिजनों ने कड़ी सजा की मांग की है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश