/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/wewer-2025-10-26-13-20-07.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में हुई पुरानी रंजिश में फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कादिर और ताजउद्दीन पुत्रगण अलीमुद्दीन निवासी ग्राम शीलपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर दबोचा और थाने लाकर पूछताछ की। मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिले
कुंदरकी के गांव ढकिया जुम्मा निवासी नफीस पुत्र मुन्ना ने बताया कि उसका पड़ोसी कादिर और ताजउद्दीन के बेटे अलीमुद्दीन निवासी ग्राम शीलपुर से पुराना विवाद चला आ रहा है। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे दोनों आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों ने नफीस के पिता और भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की।
पुलिस ने दोनों पक्षों से हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी कुंदरकी जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिले हैं। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। गांव में अब शांति है, फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ।
यह भी पढ़ें: ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला; पिता की मौके पर मौत, पुत्र घायल
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
यह भी पढ़ें: खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में चले लाठी -डंडे; आधा दर्जन लोग घायल
यह भी पढ़ें: चड्ढा फैमिली के खिलाफ वारंट जारी; 1.91 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)