/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/U9L9IiQ8x2G4OzdLu6w9.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।थाना कटघर क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक ही मोहल्ले में दो घरों को निशाना बनाकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बता दे कि दोनों वारदातें पास-पास हुईं और चोर लाखों की नकदी समेत महंगा सामान लेकर फरार हो गए।
चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया
कमला विहार निवासी दुकानदार जगदीश की दुकान से चोर सवा लाख रुपये नकद और दर्जनों सिगरेट के पैकेट चुरा ले गए। जगदीश अपने साले की शादी में अमरोहा गए हुए थे, दुकान में ताला लगाकर। सुबह जब लौटे, तो ताले टूटे मिले और दराज खाली थी। उसी रात पड़ोसी गोपाल गुप्ता के घर में भी सेंधमारी हुई। चोर उनके घर से करीब 40 हजार रुपये नकद, महंगी साड़ियां और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।
मामले की सूचना मिलते ही कटघर इंस्पेक्टर संजय सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों घटनाओं को एक साथ जोड़ते हुए एक ही एफआईआर अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज की गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार
यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर